कला शिक्षकों के पद सृजित कर भर्ती करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया
संजय कुमार
कोटा, 03 मार्च। चित्रकला व संगीत के कला शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर को रंगबाडी मन्दिर स्थान पर कला शिक्षा विषय के फर्जीवाड़े को रोकने , कला शिक्षा की पुस्तक को नि:शुल्क वितरण मे सम्मिलित करने व कला शिक्षकों के पद सृजित कर भर्ती करने के सम्बन्ध मे ज्ञापन सौपा! जिस पर शिक्षा मन्त्री ने अधिकारियों फोन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर कोटा के संगीतकार सुरेन्द्र रावल, संजय राव, सुनिल माखन, उम्मेद सिंह, सुशील कुमार, चित्रकार अविनाश शर्मा, शरद भारद्वाज, रिंकू गुर्जर, अमित शर्मा, रीना मेघवाल, दुर्गेश गुर्जर, ललित चौहान, आशिष कुमार ,दीपक गौड, विशाल विनायक, देवकीनंदन, बृज सुन्दर शर्मा, आदि कलाकारों के नेतृत्व मे शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर को ज्ञापन दिया इस अवसर बाल कलाकार तनिश सिंह तवर शिक्षा मन्त्री को अपनी बासुरी वादन सुनाकर आकर्षित कर दिया!