दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 वाहन बरामद
संजय कुमार
कोटा 02 मार्च । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में हो रही चोरी , नकबजनी, लूट के वारदातो में माल बरामद करने व अपराधियो की गिरफ्तारी के संबंध में तथा कोटा शहर में हो रही वाहन चोरियों की वारदातो का खुलासा करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी थानाधिकारियो को निर्देश दिये गये थे। निर्देशो की पालना में संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व भवानी सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रथम के निर्देशन में रामस्वरुप मीना उप निरीक्षक थानाधिकारी थानाकिशोरपुरा के नेतृत्व में थाना किशोरपुरा पर गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर आसूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर दुपहिया वाहन की चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता अर्जित की है। गिरोह के कब्जे से अब तक कूल 10 दुपहिया वाहन बरामद किये जा चुके है ।
कार्यवाही पुलिस प्रकरण में वांछित अज्ञात मुलजिम को तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने व माल बरामद करने हेतु रामस्वरुप मीना उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना किशोरपुरा कोटा शहर के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम द्वारा लगातार लगन व पुर्व अनुभव के आधार पर पुराने सम्पति संबंधित चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की गई। मुखबिर एवं तकनिकी आसुचना के आधार पर संदिग्ध मुल्जिम की पहचान की गई। अथक प्रयासो के बाद प्रकरण में मुल्जिम 1. महेन्द्र कुमार 2. विकास व 3. विधि के विरुध संघर्षरत बालक को डीटेन कर पुछताछ की गई। अनुसंधान एवं पुछताछ से मुल्जिम के विरुध अपराध धारा 379,34 भादस का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया व विधि के विरुध संघर्षरत बालक को प्रकरण में निरुद्ध किया गया है। मुलजिमान से प्रकरण का माल मशरुका बरामद कर लिया गया है तथा मुलजिमनो के कब्जे से बरामद अन्य 09 दुपहिया वाहनो को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया।