नगर निगम कोटा दक्षिण में “स्वच्छता मार्च’’ सफाई अभियान का आगाज थोक फल-सब्जी मण्डी परिसर से हुआ
संजय कुमार
कोटा, 1 मार्च। नगर निगम कोटा दक्षिण एवं शहर में संचालित सामाजिक संस्थाओं एवं जन सहयोग से 1 मार्च से 10 मार्च तक चलाये जा रहे ’’स्वच्छता मार्च’’ सफाई अभियान का आगाज एरोड्राम कोटा स्थित थोक फल-सब्जी मण्डी परिसर से हुआ।
उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि, सफाई अभियान की शुरूआत सम्भागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश माहेश्वरी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोटा इण्डस्ट्रीज के पितामाह गोपाल राम मित्तल तथा उपमहापौर पवन मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
पवन मीणा ने बताया कि, इस महाअभियान का उद्धेश्य शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर लाना है। इस अभियान में सफाई कार्य के साथ ही व्यापारियों एवं आमजन को कचरा नहीं फैलाने, कचरा डस्टबीन में ही डालने तथा प्रतिदिन सफाई कार्य के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में फल-सब्जी मण्डी के पूरे परिसर में सफाई करवायी गयी एवं कृषि उपज मण्डी समिति के पुराने कार्यालय में भी वर्षो से एकत्रित कचरे के ढेरों को मौके पर ही पुरी तरह से साफ कराया गया तथा फल सब्जीमंडी के व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कचरा पात्र रखने तथा आस-पास फल सब्जी विक्रेताओं को भी कचरा, कचरा-पात्र में ही डालने की शपथ दिलवायी गयी।
सम्भागीय आयुक्त एवं एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक ने आमजन से इस अभियान में जुडने तथा हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान से सम्भवतः ही शहर की स्वच्छ एवं सुन्दर छवि बनेगी।
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय भी अभियान में सहभागिता करेगा
चलाये जा रहे “स्वच्छता मार्च” सफाई अभियान के संदर्भ में प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा की ओर से भी एक आदेश जारी कर महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त नियमित विद्यार्थियों एवं एन.सी.सी. कैडेट को दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2024 को राजीव गांधी नगर एवं विज्ञाननगर क्षेत्र में प्रस्तावित अभियान में सहभागिता हेतु अनिवार्य किया गया है।
उक्त सफाई अभियान में स्थानीय पार्षद पिंकी प्रजापति, पार्षद इसरार मोहम्मद, समाज सेवी किशन पाठक, रोटरी क्लब राउंड टाउन कोटा के सचिव विमल जैन उत्तर शाखा के अध्यक्ष रवि सिन्हा, सचिव प्रवीण गुप्ता, पदमीनी संस्था की सचिव दीप्ति राजावत, राहुल सेठी, सुनिता काबरा एवं अन्य सदस्य, कोटा कम्यूनिटी, नीव फाउन्डेशन, प्रतिक्षा फाउन्डेशन, नई उमंग स्टेशन रोड़, जैन सोशल ग्रुप , श्री जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप , आरोहण सेवा संस्थान, कोटा होर्टीकल्चर सोसायटी, फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी एवं पदाधिकारी तथा एलन कोचिंग संस्थान की सफाई ब्रिगेड के सौ से ज्यादा श्रमिक, नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सैकडों सफाई कर्मचारियों ने इस अभियान में सामुहिक श्रमदान किया।