संभागीय आयुक्त निरीक्षण करने पहुंचीं एमबीएस अस्पताल, प्रत्येक फ्लोर पर वाटर कूलर लगाने, ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के निर्देश
संजय कुमार
कोटा 29 फरवरी। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने गुरुवार को महाराव भीमसिंह चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों में जाकर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश चिकित्सालय प्रभारी को दिए। निरीक्षण में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने, परिसर को हरा भरा बनाने सहित मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया गया।
संभागीय आयुक्त ने महिला विंग, ओपीडी, लेबर रूम, इंडोर सभी व्यवस्थाएं एक ही भवन में संचालित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व यह व्यवस्थाएं अलग-अलग और कुछ जेके लोन में होने के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने आने वाले दिनों में गर्मी के मध्य नजर खराब वाटर कूलर दुरुस्त करने के निर्देश दिए, साथ ही निर्देशित किया कि सभी फ्लोर पर वाटर कूलर उपलब्ध रहें। ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील करने के लिए भी निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने विभिन्न कक्षों में जाकर व्यवस्थाएं देखी। सीपीआर यूनिट में अनुपयोगी सामान पाया जिसे निस्तारित कर स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। नए भवन में यूनिट हेड की नेम प्लेट लगाने सहित मरीजों की सुचारू व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश चिकित्सालय प्रशासन को दिए गए।