विज्ञाननगर क्षेत्र में जबरन वसूली करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा 28 फरवरी – पुलिस अधीक्षक आईपीएस डॉ. अमृता दुहन द्वारा बताया गया कि थाना विज्ञाननगर कोटा शहर पर फरियादी महेन्द्र नागर ने रिपोर्ट दी कि सजंय नगर सब्जी मण्डी के पास मैं अपनी कार में बैठकर बात कर रहा था उसी समय मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आये तथा मुझे चाकू दिखाकर 20,000/- रुपये छीनकर ले गये, इत्यादी पर मुकदमा नम्बर 47/2024 थाना विज्ञाननगर कोटा शहर पर धारा 384,379,356 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।
उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संजय गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व धर्मवीर सिंह वृताधिकारी वृत पंचम् कोटा शहर के निर्देशन में सतीश चन्द पु0नि0 थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर के नेतृत्व में थाना विज्ञाननगर पर दिनांक 26.02.2024 को अभियुक्त अरबाज उर्फ लोनी पुत्र अमजद खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी बोम्बे योजना जेके फेक्ट्री के सामने थाना उद्योगनगर कोटा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे चाकू व मोटरसाईकिल बरामद की गयी, जिसके बाद माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुंधान जारी है।