गुमशुदा कोचिंग छात्र को कोटा शहर पुलिस टीम द्वारा जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल से किया दस्तयाब
संजय कुमार
कोटा, 26 फरवरी। पुलिस अधीक्षक,डॉ० अमृता दुहन ने बताया कि फरियादी अर्जुन मीणा पुत्र नन्द किशोर मीणा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी बालिता थाना केपाटन जिला बून्दी ने थाना कुन्हाडी पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया की मेरे हॉस्टल देवी रेजीडेन्सी में रहने वाला सिलीगुडी पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग निवासी का बालक कल दिनांक 21.02.2024 को शाम 05.37 से वापस नही आया है। आज सुबह छात्र की सीनीयर की परीक्षा थी तो बच्चे के पापा का फोन आया कि बच्चे को उठा दो आज पेपर है उसके बाद में उठाने गया तो बच्चा कमरे में नही था बाद में बच्चे के परीक्षा केन्द्र में जाकर पता किया तो पता चला बच्चा वहां भी नही पहुंचा। इस सम्बन्ध में बच्चे के माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है। इस पर प्रकरण संख्या 72/22.02.2024 धारा 363 भादस दर्ज होकर प्रकरण में गुमशुदा बालक की तलाश पतारसी शुरू की गई।
डॉ० अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक
दौराने अनुसंधान गुमशुदा बालक की तलाश हेतु उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल जिला कोटा शहर व पंकज यादव आई.पी.एस. प्रो. के नेतृत्व में थाना कुन्हाडी, मानव तस्करी विरोधी यूनिट व साईबर सैल से टीम का गठन किया गया। गुमशुदा बालक की तलाश हेतु तकनीकी अनुसंधान व परम्परागत पुलिसिंग के आधार पर कार्य करते हुए गुमशुदा बालक के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। कोटा रेल्वे स्टेशन के सीसीटीवी फूटेज देखने पर गुमशुदा बालक का आगरा की ओर जाना सामने आया। इस पर बालक के परिजनों के साथ एक टीम आगरा रवाना की गई। तकनीकी अनुसंधान से यह सामने आया की बालक दिनांक 22.02.2024 को आगरा में ठहरने के बाद दिनांक 23.02.2024 को अयोध्या से रवाना होकर जोनपुर वाराणसी होता हुआ हावडा रेल्वे स्टेशन पहुंच गया तथा दिनांक 25 व 26.02.2024 की मध्य रात्रि को सियालदाह से जलपाईगुडी की ओर जाना सामने आया। इस पर गुमशुदा बालक के परिजनों को इस बाबत अवगत कराया गया जिस पर गुमशुदा बालक के परिजनों के सहयोग से बालक को जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल से दस्तयाब कर लिया गया।