राखी गौतम ने संगठन को मजबूत करने के हेतु धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी जिले का दौरा कर महिला कार्यकर्ताओं की बैठक ली
संजय कुमार
26 फरवरी 2024। राजस्थान महिला कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने धौलपुर , करौली, गंगापुर सिटी जिले का दौरा कर महिला कॉंग्रेस की बैठक ली।
गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में कॉंग्रेस की सरकार बनाने के लिए , प्रदेशस्तरीय , जिलास्तरीय, ब्लॉक स्तरीय सभी महिला काँग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ सम्पूर्ण ताकत के साथ कार्य करना होगा।
साथ ही गौतम ने महिला कॉंग्रेस की कार्यकर्ताओं से वार्ता कर आश्वस्त कराया की जब राजस्थान में वर्तमान भाजपा सरकार के शासन में अगर किसी भी महिला पर किसी भी प्रकार का अत्याचार हो रहा है और अगर आपके बोलने पर आपकी सुनवाई न हो रही है तो मैं आपके साथ खड़ी हूं ।
प्रदेशाध्यक्ष गंगापुर सिटी जिले का दौरा कर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं की वज़ह से आज गंगापुर सिटी नया जिला बन पाया।