राजनीति

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर ने नमो ऐप डाउनलोड करवाये

संजय कुमार

कोटा 25 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के नमो ऐप प्रदेश संयोजक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा व नमो एप्प जिला संयोजक मुजाहिद हुसैन , सहसंयोजक जावेद खान, अब्दुल वहाब के आह्वान पर कोटा शहर में सैकड़ों अल्पसंख्यक युवाओं व महिलाओं ने नमो एप्प डाउनलोड किये।

भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा व नमो एप्प जिला संयोजक मुजाहिद हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के तहत कोटा शहर में अनेकों स्थानों पर कैम्प लगाकर युवाओं, आमजन को मोबाइल में नमो एप्प डाउनलोड करवायें गये।
नमो एप्प के माध्यम से आमजन को नमो एप्प एम्बेसडर बनाया जा रहा है। जिसमें 100 दिन का टार्गेट रहता है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को शेयर करने, आमजन को बताने, योजनाओं का लाभ दिलवाने जैसे अनेकों कार्य होते हैं। उनके फोटो नमो एप्प पर डाउनलोड किये जाते हैं। इसमें पोंइट मिलते हैं। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से मिलने का अवसर भी आमजन को मिल सकता है।

नमो एप्प के माध्यम से आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सीधे जान सकते हैं। इसके द्वारा आमजन सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जे जुड़ते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के नमो ऐप प्रदेश सह संयोजक मेहनाज पटेल, जिला संयोजक मुजाहिद हसैन, जिला सह-संयोजक जावेद खान, अब्दुल वहाब खान,मोर्चा के उधोग नगर मण्डल शहजाद अहमद,शाहनवाज, रिजवान, अनीश फैजान,जीशान, सलीम, सैफी खान, मुन्ना खान, इरशाद अली, शफीक चाचा, मोर्चे के बोरखेड़ा मण्डल अध्यक्ष उवैस पठान, रियाज़ पठान, अरशद लाला, फरीद, रेहान लाला, अयान , सैफ, अल्फैज, फरदीन, जिब्रान, सोहेल,एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button