गोपालपुरा माताजी जीएसएस पर सरस पार्लर का उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेंगे उच्च गुणवत्ता वाले सरस उत्पाद
संजय कुमार
कोटा, 25 फरवरी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरस के बने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्रामीण निवासियों को उपलब्ध हो सकेगे। ग्रामीण जनता भी सरस के उत्पादो से लाभांवित हो।
यह बात कोटा बुंदी दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड ने मण्डाना तहसील के गोपालपुरा माताजी जीएसएस पर सरल पार्लर उद्घाटन के समय पर कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैनसिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कृषक/जनता हमे दुग्ध देते पर वह सरस के उत्पादों को प्राप्त करने से वंचित रह जाते है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में सरस पार्लर खुलने से वहां की जनता भी उच्च गुणवत्ता वाले सरस उत्पादों का उपभोग कर सकेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष राठौड ने पॉर्लर के लिए डीप डीप फ्रीज देने की घोषणा भी की।
गोपालपुरा जीएसएस पर सरस पार्लर उद्घाटन के अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा मार्केंटिंग सोसायटी के अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़ ने की। उन्होने कहा कि किसानों की मदद के लिए सोसायटी द्वारा केम्प लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओ को साझा कर भूमिपुत्र को लाभांवित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि सरस डेयरी के प्रबंधक देवकी नंदन स्वामी ने बताया कि कोटा डेयरी सरस पार्लर लगाने वालों को आकर्षक छूट एवं सहयोग प्राप्त करती है। पार्लर की रंगाई-पुताई व बोर्ड व होर्डिंग भी सरस डेयरी के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। इस अवसर पर फरीदा खान प्रभारी (पी एण्ड आई), डेयरी सुपरवाईजर, दयाराम गुर्जर, सहित कई डेयरी अधिकारी एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही। अंत में सरस पार्लर मालिक गोपालपुरा जीएसएस अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने सभी का आभार प्रकट किया।