वैश्य महासम्मेलन के युवा राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल का सम्मान किया
संजय कुमार
कोटा, 25 फरवरी।अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में वैश्य महासम्मेलन के युवा राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल मंगोड़ी वाला का कोटा आगमन पर अभिनंदन किया गया। साथ में विजयवर्गीय वैश्य समाज के राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष पूर्व महापौर महेश विजय का भी अभिनंदन किया गया।
संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में आज अग्रवाल समाज के गौरव और विजयवर्गीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों को महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर भेंट कर माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानन्द सिंघल, संभाग उपाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, अंबिका गर्ग, पूर्व अध्यक्ष गायत्री मित्तल, सुरेन्द्र अग्रवाल, वैश्य सम्मेलन के युवा अध्यक्ष, संगठन के अध्यक्ष राजेश मित्तल, अवनीश गर्ग, मनोज गोयल, जगदीश अग्रवाल प्रॉपर्टी वाला, समाजसेवी रामविलास जैन, कमल कुमार गर्ग, रवि अग्रवाल उपस्थित रहे।