संजय कुमार
कोटा, 24 फरवरी। आगामी 1 से 10 मार्च तक प्रस्तावित “स्वच्छता मार्च” सफाई अभियान को लेकर एक बैठक नगर निगम कोटा दक्षिण के राजीव गांधी प्रशासनिक भवन, दशहरा मैदान, कोटा पर उपमहापौर पवन मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी तथा शहर में संचालित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपमहापौर पवन मीणा ने कहा कि, यह दस दिवसीय सफाई अभियान नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें हम सभी को भागीदारी निभानी चाहिए। उक्त अभियान के अंतर्गत कोटा शहर में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं एवं समितियों के सहयोग से सफाई संबंधी कार्य किए जाने हैं जिसमें जन सामान्य को इस अभियान से जुड़ने हेतु आग्रह किया जाएगा। शहर की सबसे ज्यादा गंदगी वाली जगह पर सौंदर्यकरण भी होगा ताकि वहां दोबारा गंदगी ना हो और शहर को अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि जब तक नगर निगम एवं समाजसेवी संस्थाओ को जन सामान्य का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक शहर को पूरी तरह स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता, इस अभियान में हम सब मिलकर सफाई कार्य के साथ ही आम नागरिकों को भी सफाई के बारे में जागरूक करेंगे तभी स्वच्छ एवं सुंदर शहर का सपना साकार हो सकेगा।बैठक में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने- अपने सुझाव रखें जिन्हें अभियान के दौरान अमल में लाने की बात कही।
बाइट – पवन मीणा, उप महापौर, नगर निगम कोटा दक्षिण
बैठक में उपमहापौर पवन मीणा नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, अंकित जैन व आरोहण सेवा संस्थान, कोटा कम्युनिटी, नींव फाउंडेशन, राउंड टेबल, जेसीआई, जेएसजी, रोटरी क्लब, मोशन कोचिंग, फिजिक्स वाला कोचिंग, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन, डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति, ईएसएस, एसएस आई एसोसिएशन एवं कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पोस्टर का विमोचन, ली शपथ
बैठक के उपरांत उपमहापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी तथा उपस्थित विभिन्न संस्थाओं एवं समितियों के सैकड़ो पदाधिकारियो ने दवाई छोड़ो, सफाई से नाता जोड़ो “स्वच्छता मार्च 2024” पोस्टर का भी विमोचन किया एवं संपूर्ण अभियान में अपनी भागीदारी की शपथ ली।