पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की बैठक सम्पन्न
संजय कुमार
कोटा, 23 फरवरी। माहेश्वरी समाज में बढ़ते विद्यटन व समाज के अंतिम व्यक्ति तक महासभा की योजनाओं की जानकारी तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण करने हेतु चेतना लहर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पूर्व राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेशचंद अजमेरा ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के दिशानिर्देशानुसार कोटा में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति पश्चिमांचल राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की बैठक आयोजित की गई।
समाज की एकता व विद्यटन पर चिंता व्यक्त करते हुए उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की ताकत एकजुटता है समाज की इकाइयों को एकजुट होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी मदद पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है और इसे कायम रखकर हम प्रगति कर सकते है। बिरला ने संयुक्त परिवार की परम्परा, प्रतिभा पलायन ,व्यवसाय से जुडने, समाज में बढते तलाक पर चिंता, व्यक्त करते हुए समाज की एकता के लिए चेतना कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें 17 मार्च 2024 को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें समस्त प्रदेश के पदाधिकारी एवं माहेश्वरी समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष महेश अजमेरा ने बताया कि लिए चेतना लहर कार्यक्रम से परिवार को टूटने से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी किया जाएगा ताकि वह महासभा की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने मे अपनी भूमिका निर्वहन कर सके। समारोह में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति पश्चिमांचल संदीप काबरा भी मौजूद रहेंगे।
पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी के प्रदेश मंत्री आन्नद राठी ने बताया कि बैठक में पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, कोटा ज़िला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सुरेश चंद काबरा,निर्वतमान रा.म.अध्यक्ष आशा माहेश्वरी,पश्मिंचल उपा.मधु बाहेती रितु मुंदड़ा, महिला जिला अध्यक्ष प्रीति राठी,सचिव सरिता मोहता,पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश अजमेरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।