भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण-पूर्व प्रांत की बैठक आयोजित
निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का दृढ़संकल्प करें कार्यकर्ता- किशन पाठक
संजय कुमार
कोटा 22 फरवरी, भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण -पूर्व प्रांत की बैठक मदर टेरेसा विद्यालय वीर सावरकर नगर पर आयोजित की गई। ,भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने बताया बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई एवं गत 28 जनवरी को प्रांत द्वारा आयोजित निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की समीक्षा एवम आय व्यय का विवरण एवं शाखाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद चिकित्सालय के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता थे अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने की।
,इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने 51 जोड़ों के सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन में सहयोग करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवं निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का दृढ़संकल्प करने का आह्वान किया। उन्होंने शाखाओं को परिषद के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का एवं संगठन विस्तार करने का भी आग्रह किया, सभी शाखाओं से समाज के प्रबुद्ध जनों की सूची बनाकर उनसे संपर्क कर ऐसे परिवारों को भी परिषद से जोड़ने का आग्रह किया।
चिकित्सालय के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने प्रांत द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया एवं परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सामाजिक समरसता के इस आयोजन को सफल बनाया वह प्रशंसनीय कार्य है, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा का भी आयोजन में सानिध्य रहा, चाणक्य शाखा के संरक्षक योगेंद्र शर्मा द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा एवम प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक का परिषद के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं विवाह आयोजन समिति के संयोजक रवि प्रकाश विजय ने विवाह सम्मेलन के आयोजन में हुए आय व्यय का लेखा-जोखा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया, इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी, प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा, प्रांतीय सह सचिव सुनीता गोयल, प्रांतीय संरक्षक ओमप्रकाश विजय, आदर्श शाखा भवानी मंडी अध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी, मुरारी लाल शर्मा, आशीष विजय, पीके शर्मा ,महेंद्र सिंघवाल आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये, प्रांत द्वारा आयोजित निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन में सहयोग करने पर प्रांत की सभी शाखाओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर, वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, चाणक्य शाखा के संरक्षक एवं मदर टेरेसा शिक्षा समूह के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर आए हुए सभी परिषद कार्यकर्ताओं का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद के ओमप्रकाश दुसाद, नरेंद्र गुप्ता,अमिता मित्तल, शीलू जैन ,उमा पालीवाल, प्रीति जैन, रचना पाठक, निशा अरोड़ा सहित विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।