रामगंजमंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत उंडवा में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के साथ शिक्षा मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की करी शुरुआत
संजय कुमार
कोटा 21 फरवरी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को रामगंजमंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत उंडवा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आसपास यदि स्वच्छता रहेगी तो हमारा शरीर मजबूत होगा, कार्य क्षमता में इजाफा होगा। कार्य क्षमता में इजाफा होने के साथ-साथ देश प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व भारत पूरे विश्व में 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था वाला देश था। भारत सरकार की बेहतर योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतिगत निर्णय के आधार पर आज भारत पूरे विश्व की पांचवी सबसे अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
उद्योग मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कही। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे किताबी ज्ञान के अलावा भी बालक बालिकाओं को ज्ञानवर्धक जानकारियां दें एवं चुनौतियों से लड़ने में सक्षम भी बनाएं। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान को आगे भी निरंतर बनाए रखना होगा तभी स्वच्छता के मॉडल के रूप में ग्राम पंचायत का नाम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में होगा। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान के तहत उंडवा के प्रत्येक परिसर, घर, मोहल्ले में सभी को मिलकर सघन अभियान चलाना होगा तभी अभियान की सार्थकता साबित होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सभी को मिलकर क्षेत्र की सघन सफाई करनी होगी। नागरिक स्वयं प्रेरित होकर इस अभियान में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही सद्विचार आते हैं और सोच सकारात्मक रूप से हमें सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा स्वच्छता देश की सबसे बड़ी सेवा है और इस सेवा में हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य, प्रधान कलावती मेघवाल सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।