चाकुओं से वार कर जानलेवा हमला करने में वान्छित 4 अभियुक्त गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 21 फरवरी ।पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन बताया कि कोटा शहर में वान्छित अपराधियों की धरपकड़ हेतु संजय गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में हर्षराज सिंह खरेड़ा, वृताधिकारी वृत चतुर्थ के सुपर विजन में ब्रजबाला पु.नि. थानाधिकारी थाना अनंतपुरा के नेतृत्व में टीम द्वारा चाकुओं से वार कर जानलेवा हमले में बाद घटना के ही वान्छित 4 अभियुक्तों आदिल पठान, जाकिर अली, संजय कुमार, कुलदीप सेन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही:- दिनांक 29.01.2024 को थाना अनंतपुरा क्षेत्र में अज्ञात मोटरसाईकिल सवार हमलावरों नें फरियादी दीपु पारेता के आंख में मिर्ची डालते हुए चाकुओं से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था। फरियादी की रिपोर्ट कर थाना अनंतपुरा पर प्रकरण दर्ज, घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित की गई, टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया गया, तथा तकनिकी सहायत सें लगातार प्रयास करते हुए, घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को नामजद किया गया, जो बाद घटना के ही निवास स्थान से फरार थे। इस पर टीम द्वारा चारों अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हासिल कर लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 20.02.2024 को चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयोग में ली गई मोटरसाईकिल तथा 2 चाकु भी बरामद किये गये है।