Uncategorized

भारत विकास परिषद माधव शाखा की आमसभा का आयोजन, सत्र 2024 -25 के लिए शाखा पदाधिकारीयो का हुआ निर्वाचन

संजय कुमार

कोटा 20 फरवरी, भारत विकास परिषद माधव शाखा की आमसभा भारत विकास परिषद चिकित्सालय के सूरज प्रकाश सभागार पर आयोजित की गई माधव शाखा के सचिव चंद्र प्रकाश नागर ने बताया आम सभा के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक थे अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने की, आमसभा में सत्र 2024 -25 के लिए शाखा के अध्यक्ष ,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया ,निर्वाचन अधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय थे जिन्होंने तीनों पदों के लिए सदस्यों से प्रस्ताव लिए, अध्यक्ष पद के लिए लहरी शंकर गौतम, सचिव पद पर अनिल सक्सेना, एवं कोषाध्यक्ष पद पर एचपी गर्ग के प्रस्ताव सदस्यों द्वारा दिए गए जिन्हें सर्वसम्मति से सदन की अनुमति से निर्वाचित घोषित किया गया, भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष किशन पाठक ने सभी निर्वाचित पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं देते हुए भारत विकास परिषद के कार्य को आगामी सत्र में आगे बढाने का आह्वान किया उन्होंने कहा की शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग से निर्वाचित पदाधिकारीगण एवं उनकी टीम वर्ष भर सेवा एवं संस्कार के कार्यों के माध्यम से वंचित, पिछड़े एवं गरीब लोगों की सेवा करने का कार्य जारी रखेंगे, माधव शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने स्वागत भाषण किया एवं 2 वर्ष के कार्यकाल में शाखा के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का पूरी कार्यकारिणी की ओर से आभार प्रकट किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा गुरुजी, विवेकानंद जी, भारत माता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन हुआ अतिथियों का शाखा के पदाधिकारीओ द्वारा दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में शाखा के कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लहरी शंकर गौतम, केसी गुप्ता, सुधीर सक्सेना, जगदीश विजयवर्गीय, विष्णु बंसल, आरके जैन, रुपेश शर्मा, हेमंत सनाढ्य, मुकेश गुप्ता, धीरज गोयल, रजनीश चित्तौड़ा, कैलाश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, उषा जुल्का, यदुनंदन विजय, दीपक शर्मा, वी के भटनागर, आरडी गुप्ता, राजेंद्र पोरवाल बनवारी विनय,दुर्गा शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button