आवारा श्वानो से हो रहे आए दिन हमलों से कोटा जिले की जनता हुई परेशान
संजय कुमार
कोटा 19 फरवरी। कोटा शहर में आवारा श्वानो का आतंक काफी बढ़ रहा है, वही बात करें नगर निगम उत्तर या दक्षिण की तो निगम भी सुप्रीम कोर्ट के नियमों से लाचार नजर आता है। हाल ही में कोटा उत्तर की बोर्ड बैठक में आवारा श्वानो को पकडने को लेकर के मुद्दा भी उठाया गया था जिस पर निगम विवश नजर आया था। आज पूर्व पार्षद उमर सीआईडी पर जेके लोन परिसर मे श्वानो ने हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में पूर्व पार्षद को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर की मौजूदगी मे प्राथमिक उपचार व इंजेक्शन लगाकर 2 माह के उपचार की सलाह दि गई।
पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया की कोटा जिले में कई बार सामाजिक संगठनों ने नगर निगम जिला प्रशासन को आवारा श्वानो के हमलो को लेकर आए दिन होने वाली घटना से पहले भी अवगत कराया गया परंतु कुछ नतीजा नहीं निकला। पूर्व पार्षद पर हुए श्वानो के हमले से कई पार्षद व सामाजिक संगठन में नाराजगी है। अगर इसी तरह से आम जनता पर श्वानो द्वारा हमले होते रहे और श्वानो को नहीं पकड़ा गया तो नगर निगम के बाहरअनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा।