जिला कलक्टर ने किया ‘धूम्रपान निषेध परिसर’ पोस्टर का विमोचन
संजय कुमार
कोटा 19 फरवरी। जिले में संचालित ‘‘कामयाब कोटा अभियान’’ के तहत राजकीय परिसरों को धूम्रपान निषेध परिसर बनाने के उद्देश्य से नशा मुक्त राजस्थान एवं नशा मुक्त कोटा अभियान के तहत सभी राजकीय कार्यालयों में लगने वाले ‘धूम्रपान निषेध परिसर’ पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में किया।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत जिले में संचालित गतिविधियों के तहत बनवाया गया यह पोस्टर जिले के राजकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, पंचायत समितियों एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर लगवाया जाएगा। विभाग द्वारा पोस्टर मुद्रण करवाकर विभिन्न कार्यालयों को भिजवाये जा रहे हैं। नशा मुक्त अभियान के तहत बुधवार 21 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टेªट परिसर से नशा विरोधी रैली भी निकाली जायेगी।