नवल धर्म सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य चरणदास का कोटा आगमन पर स्वागत किया
संजय कुमार
कोटा, 18 फरवरी।नवल गुरु गादीपति आचार्य चरणदास नवल धर्म सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम बार कोटा आने पर वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया गया। नवल धर्म सभा यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सफेला ने बताया कि नवल धर्म सभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई थी। उसमें सभी केंद्रीय पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्ष व महामंत्री ने सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए आचार्य चरणदास महाराज को पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद रविवार को पहली बार मुम्बई जाते समय महाराज का कोटा रेलवे स्टेशन पर नवल धर्मसभा के प्रदेश महामंत्री नवल रत्न राजकुमार सरसिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान पंकज घेंघट, धीरज सरसिया, ललित घेंघट, विजय नकवाल, मुकेश सरसिया, कन्हैया, रवि टोपियां, सुभम चौहान, राधेश्याम बुर्ट, शिव हरित, रामस्वरूप भंडारी, आचार्य गणेश झावा, कुलदीप क्लोसिया आदि उपस्थित रहे।