विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए अर्हं योग शिविर, जेसीआई एल्यूमिनी क्लब जोन 5 द्वारा अर्हं ध्यान योग का आयोजन
संजय कुमार
कोटा, 17 फरवरी । जेसीआई एल्यूमिनी क्लब जोन 5 द्वारा विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को कम करने के उद्देश्य से शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मनीष चांडक ने बताया कि विद्यार्थियों को अर्हं ध्यान योग की विभिन्न बारीकियों से परिचित करवाया गया। मेघना शर्मा द्वारा अर्हं ध्यान योग के बारे जानकारी देकर बच्चों को पंच मुद्रा ,अर्हं कलैप्स और ध्यान क्लब सदस्य अरविंद द्वारा विभिन्न सूक्ष्म क्रियाएँ , प्राणायाम, एवं हास्यासन भी कराया गया । अर्हं साधक ने अर्चना जैन द्वारा विभिन्न आसन, कायोत्सर्ग एवं प्रार्थना भी करवाई गई।
जेसीआई एल्यूमिनी क्लब अध्यक्ष मनीष चांडक ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्येक माह में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विद्यालयों में यह कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को अंकलक पब्लिक स्कूल, बसंत विहार मे यह योग शिविर आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान तनाव से मुक्ति मिल सके यह योग शिविर कोटा की अन्य शालाओं में भी आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में जेसीआई एल्यूमिनी क्लब के अध्यक्ष मनीष चांडक, सचिव पीयूष खंडेलवाल, अंकलक विद्यालय के सेक्रेटरी कपिल जैन एवं प्रिंसिपल पंकज जैन प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।जेसीआई एल्यूमिनी सदस्य अशोक जैन, धीरज गुप्ता, व सीमा चांडक नीलम खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।