महर्षि नवल जयंती शुक्रवार को, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, होगी धर्मसभा
संजय कुमार
कोटा, 15 फरवरी।वाल्मीकि समाज के आराध्य कुलगुरु महर्षि नवल स्वामी की 241वीं जयंती पर शुक्रवार को शहर भर में विविध आयोजन होंगे। इससे पहले गुरुवार को पूर्ण संध्या पर नवल धर्मसभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सफेला के नेतृत्व में नयापुरा स्थित प्रतिमा को पंचामृत स्नान कराया गया। वहीं घरों और मंदिरों पर ध्वजा बदली गई। इस अवसर पर रामस्वरूप भंडारी, इंजीनियर सुनील पंवार, सुरेंदर पंवार, राकेश डंगोरिया, चंदन धोलपुरिया, महावीर सफेला, जगदीश डांगी, हर्ष माचल, सुनील पटोणा, राजा, विजय नकवाल, कुलदीप क्लोसिया, धीरज सरसिया, हेमचंद सफेला, विजय मीणा, बृजमोहन क्लोसिया मुकेश तेजी, मनीष पवांर, ललित बोयत, महेश नाथ, महावीर खजोतिया, अर्जुन सफेला उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज घेंघट ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे महर्षि नवल सर्किल नयापुरा स्थित प्रतिमा का मंगलाचरण पूजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से डीसीएम स्थित तेजाजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जिसमें संतों की बग्गियों के साथ भव्य झांकियां एवं 21 घोड़ी आगे चलेगी। शोभायात्रा में एक ही परिधान लाल चुनरी में सजी धजी महिलाएं महर्षि नवल की झांकी के साथ मंगल कलश लेकर चलेगी। शोभायात्रा कामा राम जी महाराज की समाधि पर धर्मसभा मे परिवर्तित होगी।
उन्होंने बताया कि धर्मसभा में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता विधायक कल्पना देवी करेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् आनंद राठी, नवल धर्म सभा राष्ट्रीय महामंत्री नारायण डंगोरिया, नवल रत्न राजकुमार सरसिया, प्रदेशाध्यक्ष नवल धर्म सभा युवा प्रकोष्ठ राकेश सफेला होंगे।