भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा प्रसूता वार्ड के लिए कंबल दिए
संजय कुमार
कोटा 14 फरवरी, भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा आज भारत विकास परिषद चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड के लिए कंबल भेंट किए गए, अहिल्या शाखा सचिव शीलू जैन ने बताया कि शाखा द्वारा निरंतर समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में सामाजिक सरोकारों के तहत आज परिषद के प्रांतीय कार्यालय में भारत विकास परिषद चिकित्सालय के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय, प्रांतीय रक्तदान सह प्रभारी सुधीर सक्सेना की उपस्थिति में चिकित्सालय को शाखा द्वारा प्रसूता वार्ड के लिए कंबल दिए गए हैं, चिकित्सालय अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने अहिल्या शाखा के सभी पदाधिकारीयो को धन्यवाद देते हुए कहा कि रोगियों की सेवा हेतु परिषद के कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहते हैं एवं भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से चिकित्सालय में निरंतर कार्य किया जा रहे हैं जो सराहनीय हैं अहिल्या शाखा द्वारा भी आज चिकित्सालय को कंबल भेंट कर सेवा कार्य किया गया है, प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया की परिषद की शाखाओं ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों को गोद भी लिया हुआ है जिनमे नवजात शिशुओं एवं प्रसुताओं के लिए निरंतर कार्य शाखाओं द्वारा किए जा रहे हैं अहिल्या शाखा द्वारा भी इस अवसर पर एक वार्ड गोद लिए जाने की घोषणा की गई है जो सराहनीय है ,इस अवसर पर अहिल्या शाखा की संरक्षिका रचना पाठक सचिव शीलू जैन कोषाध्यक्ष निशा अरोड़ा शाखा सदस्य मेधा वशिष्ठ ,रितु हाडा, निशा गौड, रिंकी शर्मा उपस्थित रहे।