लोकल न्यूज़
120 बालक बालिकओं ने किया मातृ-पृत पूजन कार्यक्रम
संजय कुमार
कोटा, 14 फरवरी। शुभ सेवा संकल्प सेवा समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम स्थित रा.उ.मा.विद्यालय,दादाबाडी में आयोजित किया गया। अध्यक्ष ईश्वर लाल सैनी बताया कि समिति ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम विद्यार्थिओं को भारतीय संस्कारों से जोडने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि 120 बच्चों में विधिवत माता-पिता के चरण स्पर्ण किए,मंत्रोचारण के उनका पूजन किया ओर परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की अर्चना नंदनवाना से बच्चो को सूर्य नमस्कार भी करवाया। अतिथि जीडी पटेल ने विद्यार्थिओं को भारत का भविष्य बताते हुए बच्चों और अभिभावकां का कर्तव्य बोध भी करवाया। प्रधानाचार्य निति सक्सेना ने सभी का आभार प्रकट किया।