टॉप न्यूज़राजस्थान

नगर निगम कोटा उत्तर की बोर्ड बजट बैठक संपन्न, विकास और समस्याओं को लेकर हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

संजय कुमार

कोटा, 13 फरवरी। कोटा नगर निगम उत्तर की बोर्ड बैठक निगम के सभागार कक्ष में मंगलवार को महापौर मंजू मेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। निगम की बोर्ड बैठक में महापौर  ने शुरुआत में 2024-25 का बजट भाषण पढा और उस पर सभी सदस्यों से अनुमोदन लिया। महापौर ने बताया कि इस बार का बजट 676 करोड़ 75 लाख रुपए कोटा उत्तर नगर निगम का रखा गया है जो निगम के सभी विभागों के लिए होगा और व्यय का ब्यौरा भी बताया जो सभी मदों में मिलाकर 591 करोड़ 63 लख रुपए रहेगा।

बोर्ड बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा करी गई
गत बोर्ड बैठक कार्यवाही के विवरण की पुष्टि, संशोधित बजट वर्ष 2023 24 एवं आय व्यय अनुमान वर्ष 2024 25 के प्रस्ताव अनुमोदन, अन्वेषण रिपोर्ट के अनुमोदन पर चर्चा, वाहन स्टैंड नयापुरा की निविदा पर अनुमोदन लेना, अधीनस्थ मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा के कार्यरत कर्मचारी की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जाकर नियमित पदोन्नति प्रस्ताव का अनुमोदन लेना, गत वर्ष की भांति खेल सामग्री के लिए भी स्वीकृति जारी करना, नगर निगम कोटा उत्तर के प्रत्येक वार्ड के कार्यों में पार्षदों की अनुशंसा लेना का अनुमोदन, एआरसी की राशि बधाई जाने पर विचार और अनुमोदन लेना, पार्षदों द्वारा स्थाई कर्मचारियों की उपस्थिति प्रमाणीकरण पर विचार और सहमति लेना, महापौर के लिए नया वाहन क्रैक किए जाने का अनुमोदन लेना। इन सभी बिंदुओं पर एजेंडा वाइस चर्चा कर अनुमोदन लिया गया।

निगम बोर्ड बैठक के प्रमुख मुद्दे और चर्चाएं

स्ट्रीट डॉग्स की समस्या – पार्षद नवल हाडा ने स्टेट डॉग्स की समस्या बोर्ड की बैठक में रखी इस पर आयुक्त ने कानून पेचिटगी बताकर अपने आप को विवश बताया इस पर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने सुझाव दिया कि एनिमल लवर्स या एनजीओ के माध्यम से निगम बात करके इस समस्या का समाधान निकल सकता है।
निगम के नए भवन पर बोर्ड की सहमति- बोर्ड बैठक में उत्तर निगम के नए भवन पर चर्चा हुई इस पर 50 करोड रुपए खर्च होंगे पहले तय हुआ था कि 6 किस्तों में यूआईटी 10-10 करोड रुपए देगी इसके लिए बार-बार बैठे हैं संपर्क कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं मिल रहा ज्वाला तो आपके पास बेस्ट कीमती जमीन पर भवन प्रस्तावित है मुख्य बिंदु अभियान अभियंता प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि चार दिवारी तो कर दी है लेकिन समय रहते भवन नहीं बना तो इस बार फिर से आती कमी कब्जे कर सकते हैं
मांस की दुकानों पर कार्यवाही- उपमापुर सोनू कुरैशी ने बताया कि मांस की दुकान वालों पर बेवजह चालान किए जा रहे हैं पर आयोग ने कहा अतिक्रमण होगा तो कार्यवाही होगी अन्यथा आप सभी बोर्ड में तय कर लीजिए क्या करना है।
निगम ने एआरसी की दर बडाई- नगर निगम उत्तर में पहले अर्क किधर 25-25 लाख कर रखी थी जिसको बोर्ड बैठक में 50 लख रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव अनुमोदित पास हुआ

मंजू मेहरा, महापौर

कुछ पार्षदों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

C

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button