जिला कलक्टर ने किया एमबीएस अस्पताल का औचक निरीक्षण, आरजीएचएस के पांचो काउंटर को सुचारू करने के लिए किया पाबंद
संजय कुमार
कोटा 12 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने सोमवार को एमबीएस अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। लेखा शाखा की स्थिति देख कार्मिकों को लेखा शाखा को पूर्ण रूप से साफ एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने देर से आने वाले कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अधीक्षक को पाबंद किया। उन्होंने अस्पताल के कॉरिडोर में जानकारी के लिए लगाई गई प्रचार प्रसार की सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले में परिवर्तित करने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने न्यू ओपीडी ब्लॉक में आरजीएचएस काउंटर पर दो कार्मिकों की छुट्टी होने के कारण मरीजों की लंबी कतार देखकर निर्देशित किया की पांचो काउंटर को सुचारु किया जाए एवं भीड़ बढ़ने व मौसमी बीमारियों की स्थिति में पांच के स्थान पर सात काउंटर भी चलाएं जा सके। उन्होंने कहा की ओपीडी ब्लॉक के सीसीटीवी का डिस्प्ले आउटपुट अधीक्षक अपने कमरे में लें और अगर भीड़ बढ़ने जैसी अव्यवस्था होती है तो तुरंत समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने ऑनलाइन पर्ची चढ़ाने के लिए भी ऑपरेटर को पाबंद किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ऑपरेटर यह सुनिश्चित करें कि पर्ची की ऑनलाइन फीडिंग उसी दिन की जाए। उन्होंने दवाओं के सही तरीके से संधारण हेतु भी कार्मिकों को पाबंद किया।
उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक डॉक्टर की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से कॉरिडोर में देना सुनिश्चित करें ताकि हर मरीज आसानी से डॉक्टर की उपलब्धता एवं डॉक्टर के राउंड पर जाने की स्थिति से अवगत रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि सुपर स्पेशलिटी की जो सुविधा साप्ताहिक रूप से एमबीएस में दी जा रही हैं उसके लिए डॉक्टर की उपलब्धता तिथि, दिन व समय की जानकारी भी समग्र रूप से डिस्प्ले की जाए ताकि एमबीएस में मरीजों को पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने कहा प्रत्येक डॉक्टर का नाम उसकी टेबल पर लिखा रहे ताकि मरीज को यह जानकारी हो सके कि वह किस चिकित्सक से इलाज करवा रहा है। निरीक्षण में एडीएम बृजमोहन बैरवा ने अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं एडिशनल प्रिंसिपल बीएल शेखावत को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।