नगर निगम कोटा दक्षिण क्षेत्र में पड़े खाली भूखंड मालिकों पर करेगा कार्रवाई
संजय कुमार
कोटा, 12 फरवरी। हाल ही में खाली भूखंड में भरे पानी में डूब कर एक बच्चे की मौत पर नगर निगम दक्षिण प्रशासन ने एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि वर्तमान में नगर निगम कोटा दक्षिण के क्षेत्राधिकार में काफी भूखण्ड रिक्त हैं, जिनमे पानी भरा होने या अन्य कारणों से किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता हैं। अतः निगम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रिक्त भूखण्डधारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने रिक्त भूखण्ड में अविलम्ब नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करें या आगामी 15 दिवस में निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कर पाये तो अविलम्ब रिक्त भूखण्ड में मिट्टी भराई कर सड़क लेवल तक समतलीकरण एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करें। 15 दिवस पश्चात् निगम द्वारा उक्त सभी रिक्त भूखण्डों की जांच में पुनः ऐसे भूखण्ड रिक्त पाये जाते हैं तो आवंटनकर्ता / मालिक के विरूद्ध नियमानुसार आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भूखण्डधारी की होगा।