एलजेब्रा स्कूल में “स्पंदन-24” वार्षिकोत्सव का आयोजन।
संजय कुमार, 11 फरवरी
कोटा।रावतभाटा रोड स्थित एलजेब्रा पब्लिक स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव स्पंदन-24 ” धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य आतिथि माननीय विधायक संदीप शर्मा कोटा दक्षिण,विद्यालय चेयरमेन एवं निदेशक डॉक्टर सुरेश शर्मा ,डॉ श्याम शर्मा एवं प्राचार्य भगवती प्रसाद गौतम ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। उप प्राचार्य सीमा घोष ने स्वागत भाषण में विद्यालय में हुए वर्षपर्यंत गतिविधियों से अवगत करवाया।कक्षा नर्सरी से बारहवी तक के विद्यार्थियों द्वारा रामोत्सव,स्पोर्ट्स,ब्राजील,स्टेट थीम,फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया ,रंगीलो राजस्थान,ट्रिब्यूट टू ग्रन्डपरेन्ट्स,चैलेंजेस इन चंद्रयान लॉन्चिंग आदि विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।रामोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की अभिभावक बच्चों पर अध्ययन के लिए किसी तरह का दबाव न बनाएं उनकी क्षमता को पहचानें एवं उनका उत्साहवर्धन करें।संस्थान निदेशक डॉ श्याम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी एक नन्हे पौधे की तरह है हम जैसा पोषित करेंगे वह वैसा ही पल्लवित होगा अतः बचपन से ही बच्चों में अनुशासन और नैतिक महत्व पर अभिभावकों को काम करना चाहिए।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वर्षपर्यंत उनके शैक्षिक एवं स्पोर्ट्स क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया।कॉर्डिनेटर चित्रा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।