संजय कुमार
कोटा, 11 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि दिनांक 10.02.2024 को अतिरिक्तः पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता को वाराणसी साईबर सेल उतरप्रदेश से उपनिरीक्षक रोहित सिंह ने जरिये टेलीफोन सूचना दी कि वाराणसी में हाल ही में हुए एक छात्र के सुसाईड केस में मालुमात हुआ है कि आपके कोटा में उसका दोस्त महाराष्ट्र निवासी जो कि नीट की तैयारी कर रहा है जिसने अपने दोस्त के सुनाईड से दुखी होकर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर 2 बजे तक सुसाईड करने की पोस्ट डाली है।
जिस पर संजय कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, श्रीमन लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला सेल, खींवसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केन्द्रीय वृत कोटा शहर मय थानाधिकारी थाना कुन्हाडी मय जाप्ता के स्वयं प्रसंज्ञान लेकर तुरंत प्राप्त सूचना के आधार पर लैण्डमार्क सिटी थाना कुन्हाडी इलाके में छात्र की लोकेशन के आधार पर पहुंच कर छात्र से जरिये मोबाईल सम्पर्क किया तो छात्र द्वारा बार-बार फोन को काटा जा रहा था जिस पर आसपास में तुरंत छात्र के बारे में पूछताछ की तो हॉस्टल के रुम नम्बर 804 में होना मालुमात हुआ जिस पर जाकर देखा तो छात्र मौजूद मिला जिसकी काउन्सलिंग की गई तो बताया कि मेरा दोस्त रणबीर उपाध्याय जो PUBG के माध्यम से मिले 7X7 ग्रुप का एडमिन था जिसने कल सुसाईड किया था। जिससे दुःखी होकर आज मैने भी सुसाईड का प्रयास किया। जिसकी पोस्ट इंस्टाग्राम आईडी पर की थी। जिस पर छात्र को कोचिंग टीम द्वारा समझाईश की गई। कोचिंग छात्र के माता-पिता के पहुंचने पर उनको सकुशल सुपुर्द किया गया।
बाईट – शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर
इस प्रकार कोटा शहर पुलिस को मिली सूचना पर बिना कोई समय गवांए त्वरित कार्यवाही एवं सतर्कत्ता से कोचिंग छात्र की जान बचाई गई।