प्रो. दिनेश बिरला राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर नियुक्त
संजय कुमार
कोटा, 11 फरवरी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में अब इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष और एसोसिएट डीन प्रो. दिनेश बिरला को डीन स्टूडेंट वेलफेयर पद पर मनोनीत किया गया है। साथ ही उन्हें राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक पदों के लिए की जाने वाली भर्तियों के विश्वविद्यालय भर्ती प्रकोष्ठ का संयोजक भी नियुक्त किया है। विश्वाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एस. डी. पुरोहित ने बताया कि इस संबंध में कुलपति महोदय के अनुमोदन से विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि प्रोफेसर दिनेश बिरला इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों रजिस्ट्रार, विशेष अधिकारी कुलपति सचिवालय, विशेष अधिकारी आरटीयू परीक्षा विभाग, समन्वयक टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम – III पर कार्य करते हुए विभिन्न प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्ययोजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।इस अवसर पर प्रो. बिरला ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की मौलिक इकाई और स्तंभ हैं।उनका प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों के हितों का संरक्षण करते हुए उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाए और उन्हें अकादमिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि डीन स्टूडेंट वेलफेयर के नाते विद्यार्थियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में वह काम करेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी हित में नई योजनाएं बनाने का काम भी किया जाएगा ताकि विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। विद्यार्थियो के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों के साथ पठन- पाठन हेतु सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में वह काम करेंगे। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही आरटीयू की प्राथमिकता है। साथ ही भर्ती प्रकोष्ठ के समन्वयक के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि वह भर्ती प्रक्रिया को विश्वविद्यालय द्वारा
पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने में अन्य सभी अधिकारियों, अन्य सहयोगियों और सम्बंधित विभागों में सामंजस्य रख कर तय नियमों से सबके साथ मिलकर इस कार्य में अपना समुचित सहयोग दे सकें । इस अवसर पर प्रो. बिरला को शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की एवं उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।