चले गांव की ओर व शक्ति वंदन कार्यक्रम को लेकर भाजपा की मण्डलवार कार्यशालायें सम्पन्न हुई
संजय कुमार
कोटा 10 फरवरी 2024। भारतीय जनता पार्टी के चले गांव की ओर व शक्ति वंदन कार्यक्रम को लेकर रेलवे कोलोनी , स्टेशन, नयापुरा, कुन्हाडी, गणेश नगर मण्डलों में कार्यशालायें सम्पन्न हुई।
कार्यशालाओं में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कहां की बूथ प्रभारी बूथों पर जाकर बूथ संरचनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगें। शेष रही संरचनाओं को पूर्ण करवायेंगे। बूथ पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में सभी बतायेंगे। स्वंय सहायता समूह से जुडी मातृशक्ति का अभिनंदन करना है।
भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर की गांव चलो अभियान मे कोटा शहर में मण्डलों में कार्यशालायें हो रही है। गांव चलो अभियान जिला संयोजक जगदीश जिंदल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर मोदी दुत व प्रवासी कार्यकर्ता जायेंगें। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को आमजन तक प्रचार प्रसार करेंगे । सबका साथ सबका विकास और विशवास केंद्र सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80करोड लोगो को मुफ्त अनाज 51करोड जनधन खाते सशक्त किसान समुद्र भारत प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि 11करोड से अधिक किसानो को आर्थिक मदद मुद्रा योजना विश्व कर्मा योजना मे 3लाख से ज्यादा कारीगरो व शिल्पकारो को लाभ लोकसभा व विधानसभाओ मे महिलाओ को आरक्षण तथा कौशल विकास योजनाओ मे युवाओ को लाभ सभी योजनाओ को आमजन तक प्रचार जिले मे सभी विधानसभाओ मे जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्तागण द्वारा होगा। बूथों पर कार्य शुरू हो चुका है।
शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत स्वंय सहायता समूह से जुडी मातृशक्तियों का अभिनंदन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, कार्यक्रम संयोजक जगदीश जिंदल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींचीं, देवेन्द्र राही, सहसंयोजक हरिहर गौतम, नेता प्रतिपक्ष कोटा उत्तर नगर निगम लव शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह निर्भय, रमेश शर्मा, अनिल शर्मा, विजय सिंह कानावत, राजेन्द्र मेहरा सहित मातृशक्ति व बूथ प्रभारी उपस्थित रहें।