भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा शिविर आयोजित, 134 रोगियों की जांच की एवं 38 के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए
संजय कुमार
कोटा 10 फरवरी, भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प के तहत न्यू सरस्वती विद्या मंदिर बापू बस्ती ,बालीता रोड कुन्हाड़ी में विवेकानंद शाखा द्वारा नेत्र शल्य चिकित्सा एवं एनीमिया जांच शिविर लगाया गया विवेकानंद शाखा के सचिव मनोज विजय ने बताया इस शिविर में कुल 134 रोगियों की नेत्र जांच की गई, जांच में 38 रोगीयो में मोतियाबंद पाया गया।जिनका भारत विकास परिषद चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन डॉक्टर राहुल गर्ग एवम टीम द्वारा करवाया गया, शिविर में निशुल्क एनीमिया जांच भी की गई जिसमें 62 महिलाओं की रक्त की जांच की गई जिनके रक्त की कमी थी उनको दवाइयां शाखा के सहयोग से दी गई, चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक से उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रोगियों की सेवा करना सही मायनो में सच्ची सेवा है भारत विकास परिषद अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है एवं नेत्रदान व नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में प्रांत अग्रणी रूप से देश भर में कार्य कर रहा है विवेकानंद शाखा विगत 22 वर्षों से निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविरों के माध्यम से हजारों रोगियों को लाभ पहुंच चुकी है।
कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम एवम अतिथियों द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद की तस्वीर पर दीपप्रज़वलन से हुई। शाखा सचिव मनोज विजयवर्गीय ने बताया की कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय,संरक्षक ओम प्रकाश विजय,शाखा अध्यक्ष हरी ओम विजय,कोषाध्यक्ष इंद्र नारायण शर्मा,उपाध्यक्ष पी के शर्मा ,मुरारी लाल गुप्ता , डा कमल भार्गव महिला प्रमुख अर्चना खड़ेलवाल,ओ पी गुप्ता,दिनेश खुवाल,एस एल अरोड़ा ,राजेंद्र विजय ,ज्ञान चंद व्यास, निमेष शर्मा, चंचल विजय, इंद्रा विजय, कृष्णा उपस्थित रहे ।कार्यक्रम सयोजक पी के शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक पी के शर्मा द्वारा किया गया।