टॉप न्यूज़लोकल न्यूज़

बालक की डूबने से मौत पर परिजनों का मोर्चरी के बाहर हंगामा, विधायक पहुंचे मोर्चरी पर मामला शांत करवाया

संजय कुमार

कोटा, 10 फरवरी।अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में खाली प्लॉट में भरे हुए पानी में गत रात डूबने से 3 साल के बालक की मौत पर परिजन पोस्टमार्टम रूम के बाहर मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। स्थानीय पार्षद सोनू धाकड़ के नेतृत्व में मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए।

परिजनों ने आरोप लगाया कि यूआईटी प्रशासन द्वारा इस तरह के खाली प्लॉट जिन पर पानी भरा हुआ है उन पर कोई कार्यवाही नहीं करी जा रही पहले भी इस तरह के खाली प्लॉट में कई हाधसे हो चुके हैं। हाल ही में एक मकान ढहने से चौकीदार की भी मौत हो गई थी उस मकान के आसपास भी खाली प्लॉट में पानी भरा हुआ था। बालक के परिजन 5 लाख रुपए के मुआवजे के साथ खाली प्लॉट के मालिक व यूआईटी पर कार्रवाई करने की बात को लेकर अड़े रहे।

वहीं धरने पर मौजूद पार्षद सोनू धाकड़ ने कहा कि यूआईटी, निगम को कई बार इन स्थितियों से लिखित में अवगत कराया जा चुका है, बोर्ड मीटिंग में भी इन बातों को उठाया गया लेकिन न निगम की तरफ से और न ही यूआईटी की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई करी गई। आज इन्हीं विभागों की लापरवाही के चलते एक परिवार चिराग बुझ गया।

बाईट  – संदीप शर्मा, विधायक, कोटा दक्षिण

कुछ समय बाद कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मोर्चरी के बाहर हो रहे हूंगामें पर पहुंचे। विधायक संदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके भरोसा दिलाया की लापरवाही जिसकी पाई जाएगी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिवार को मुआवजे की राशि दी जाएगी साथ ही यदि पूर्व में इस तरह की घटनाओं पर यूआईटी द्वारा किसी को मुआवजा दिया गया है तो इस परिवार को भी यूआईटी द्वारा मुआवजा दिलवाया जाएगा इसके बाद परिजन संतुष्ट हुए और बालक का शव लेकर अंतिम संस्कार किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button