विकास कार्यों, योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले, लापरवाही, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं – पंचायती राज मंत्री
संजय कुमार
कोटा 9 फरवरी। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर के सानिध्य में शुक्रवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने की। बैठक में पंचायत राज मंत्री ने निर्देश दिए कि विकास कार्यों में भेदभाव, द्वेषतापूर्ण कार्य न हो। पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं गुणवत्तायुक्त हों, आमजन से जुडी समस्याओं का प्रभावी रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कमेटी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पंचायती राज मंत्री ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। लगभग 5 घंटे चली बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल संबंधी शिकायतों की उन्होंने विस्तार से वस्तुस्थिति जानी। भीमपुरा योजना से वंचित गांवों को दो दिन में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में टंकी निर्माण अधूरा रहने, पेयजल लाईन फूटने इत्यादि की शिकायतों की कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए। पाईप लाईन डालने के लिए खोदे गए स्थानों को दुरुस्त कराने के साथ-साथ सभी कार्य नियत समय में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी घर, बस्ती या गांव पेयजल से वंचित नहीं रहे। इसी तरह कोई विद्यालय, सामुदायिक भवन आदि संस्था भी पेयजल से वंचित नहीं रहे।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराने पर मंत्री ने निर्देश दिए कि ढीलें लटके तार, टेढे खंभे जैसी समस्याएं नहीं दिखनी चाहिए। विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं में लापरवाही सामने आने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि डिमांड नोटिस जारी होने वाले प्रकरणों में प्राथमिकता से कनेक्शन दें, इसके बाद ही नए डिमांड नोटिस जारी करें। उन्होंने कनेक्शन से वंचित प्रकरणों की जांच दस दिन में कमेटी द्वारा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों की तरह गांवों में भी सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की योजना बनाई जाए। सडक संबंधी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि सडकें गुणवत्तापूर्ण बने तथा नाली निर्माण आवश्यक रूप से किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाए। अवैध खनन में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश खनि अभियंता एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। जन प्रतिनिधियों द्वारा नरेगा में ग्रेवल सडक का मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने राज्य सरकार स्तर इस बाबत् आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
पंचायत राज मंत्री ने निर्देश दिए वित्त आयोग की 60 प्रतिशत राशि सिर्फ स्वच्छता पर खर्च हो, सभी मिलकर स्वच्छता के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ रहें, सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार के आयोजन में सभी वर्गों की भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को इस तरह से अधिकाधिक जन भागीदारी के साथ किया जाए कि हम विश्व रिकॉर्ड बना सकें।
जन प्रतिनिधियों ने प्रमुखता से उठाई समस्याएं-
विधायक लाडपुरा कल्पना देवी ने गर्मियों में समस्याग्रस्त इलाकों में पेयजल व्यवस्था के लिए समय रहते प्रबंध करने तथा हैंडपम्प मरम्मत कार्य 15 फरवरी से शुरू कराने को कहा। उन्होंने जल जीवन योजना के कार्यों, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान इटावा रिंकू कुमार, सांगोद जयवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य योगेन्द्र नंदवाना एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, सडक, अवैध खनन, शिक्षा, चिकित्सा सहित आमजन से जुडी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों, सहकारिता विभाग के कस्टम हायरिंग सेंटर, चिकित्सा, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दे भी रखे गए। बैठक में नरेगा की आगामी कार्ययोजना का भी अनुमोदन किया गया। प्रधान खैराबाद कलावती मेघवाल, सुल्तानपुर कृष्णा शर्मा, लाडपुरा नईमुद्दीन गुड्डू सहित पंचायत राज जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने स्वच्छता को लेकर किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। साथ ही जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला परिषद सीईओ ममता तिवाडी ने बैठक एजेंडा के अनुसार बिंदु सदन में रखे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।