संजय कुमार
कोटा, 8 फरवरी। राजस्थान कुश्ती संघ सचिव आई के दत्ता एवं आयोजन सचिव तेजेन्द्र सिंह बराड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्यस्तरीय अंडर 20 व 15 वर्षीय विभिन्न भार वर्ग में जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में खेल संकुल नयापुरा स्टेडियम में दो दिवसीय आयोजन किया गया।
फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन कुश्ती में विभिन्न जिलों से 350 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया ।
आज के उद्घाटन सत्र में कोटा अतिरिक्त पोलिस अधीक्षक अंकित जैन, दक्षिण निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी और पार्षद गोपाल राम मंडा, नगर विकास न्यास के पुलिस अधीक्षक आशीष भार्गव व अखाड़ों के उस्तादों द्वारा कुश्ती का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी श्रीमती मधु चौहान ने की।
कुश्तियां में 20 रेफरी पूरे राजस्थान से इन कुश्तियों का संचालन किया और ऑफिशियल कार्य में भारत ग्रेवाल, हरीश शर्मा, भानुप्रताप ,देवकिशन गुजर, फूलचंद गुजर, सौरभ भारत, मनोज सुमन, मीना सुमन, कन्हैया लाल मालव, चरतराम, सुरेंद्र परासर, सोनू हाड़ा, निर्मला भार्गव, स्वीटी कलेर, जितेंद्र गोचर, रेखा राठौड़, महेंद्र सुमन, विनोद सुमन, नरेश प्रजापति, गणेश सुमन, शिव शंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला कुश्ती संघ के सचिव व उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर ने बताया कि देर रात तक चली कुश्तियां में *विभिन्न भार वर्ग के परिणाम इस प्रकार**
अंडर 20 बालिका वर्ग
50 kg कोमल नीम का थाना प्रथम एवम खुशी भीलवाड़ा द्वितीय, 53kg कविता भीलवाड़ा प्रथम एवम सौम्या गंगानगर द्वितीय, 55 kg कुमकुम अजमेर प्रथम एवम सुमन कोट पुतली द्वितीय,57 kg अंजली भीलवाड़ा प्रथम एवम अंजली जयपुर द्वितीय,59 kg तनीषा भीलवाड़ा प्रथम एवम सुमन अजमेर द्वितीय,62 kg योगिता नीम का थाना प्रथम एवम प्रियंका राजसमंद द्वितीय,65 kg मोनिका हनुमानगढ़ प्रथम एवम पलक बारां द्वितीय,68 kg हितिशा भीलवाड़ा प्रथम एवम लक्ष्मी अजमेर द्वितीय,72 kg तनु झुझुनु प्रथम एवम तमन्ना भीलवाड़ा द्वितीय,76 kg अंकिता जयपुर प्रथम एवम मानसी उदयपुर द्वितीय
*अंडर 20बालक ग्रीको रोमन वर्ग में*
55 kg में अनिकेत जयपुर प्रथम एवम आदित्य बीकानेर द्वितीय, 60 kg योगेश झुंझुनू प्रथम एवम अंकित चूरू द्वितीय,63 kg प्रशांत जयपुर प्रथम एवम विजय सवाई माधोपुर द्वितीय,67 kg प्रदीप भीलवाड़ा प्रथम एवम दीपक हनुमानगढ़ द्वितीय,72 kg अनुज झुंझुनू प्रथम एवम कान्हा चित्तौड़गढ़ द्वितीय,77 kg पीयूष नीम का थाना प्रथम एवम हर्ष अलवर द्वितीय,82 kg संदीप झुंझुनू प्रथम एवम संजय सवाई माधोपुर द्वितीय,87 kg परमेश्वर बीकानेर प्रथम एवम प्रवीण अलवर द्वितीय,97 kg यादवेंद्र सिंह कोटा प्रथम एवम सचिन झुंझुनू द्वितीय,130 kg भीष्म जयपुर प्रथम एवम अरविन्द अजमेर द्वितीय।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पैरा ओलंपिक जैवलिन थ्रो के चैंपियन देवेंद्र झांझरिया ने विजेताओं को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आशीष खंडेलवाल दिल्ली स्टील वालों की ओर से पहलवानों को बैग देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय कुश्ती का संचालन कोटा के जाने-माने उद्घोषक ओम जी पंचोली ने किया।