थाना किशोरपुरा पर जघन्य हत्याकाण्ड के 7 साल से फरार 5-5 हजार रुपये के 3 ईनामी अपराधी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा 2 फरवरी । पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्ययोजना को मध्यनजर रखते हुए पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा स्थाई वारंटी मफरुर, भगोडे व ईनामी अपराधियो की गिरफतारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को सफल बनाते हुए अभियान के दौरान वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर व भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत प्रथम कोटा शहर के निर्देशन में हरलाल मीणा पु नि थानाधिकारी थाना किशोरपुरा के नेतृत्व में थाना किशोरपुरा पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अभियान में लगातार कार्यवाही करते हुए न्यायालय जेएम क्रम 3 दक्षिण कोटा से जारी स्थाई वारन्ट के थाना किशोरपुरा में वांछित जघन्य हत्याकाण्ड के 7 साल से फरार 5-5 हजार रुपये के 3 ईनामी अपराधियो नाजिद, वाजिद जैकी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की । अपराधियो द्वारा फरियादी रामचरण बैरवा के भाई राजकुमार पर तलवारो से हमला किया जिससे मृत्यु हो गई थी ।