6 घण्टे मे वारदात का खुलासा, लूट की वारदात करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार।
संजय कुमार
कोटा, 29 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि दिनांक 28.01.2024 को थाना महावीर नगर कोटा शहर द्वारा घटित लूट की वारदात का महज 6 घण्टे मे खुलासा करते हुए लूट की वारदात में शामिल चार शातिर बदमाशों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 28.01.2024 को फरियादी श्री सिद्वार्थ सुवालका निवासी सांगोद थाना सांगोद जिला कोटा ग्रामीण ने एक तहरीर रिपोर्ट दी की दिनांक 28.01.2024 को दिन मे 12.16 पीएम के करीब मोटरसाईकिल पर आये 4 अज्ञात युवको द्वारा मुझे व मेरे दोस्तो को चाकू दिखाकर मेरे गले से 4 तोले की सोने की चैन को लूटकर भाग गये। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 54/2024 धारा 392,34 भादसं. मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा व मुलजिमानो की गिरफतारी हेतु संजय गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन में हर्षराज सिंह खरेड़ा, पुलिस उप अधीक्षक वृत चतुर्थ, कोटा शहर के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीमों द्वारा फील्ड इन्टेलिजेन्सी एवं तकनीकी सहायता से सूचनाएं संकलित की गई जिसमें उक्त घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज में हुलिये के आधार पर तलाश प्रारम्भ की गई एवं पुलिस के परम्परागत मुखबिर सिस्टम को एक्टिवेट किया गया तथा आसूचना के आधार पर आधे घण्टे मे घटना मे शामिल बदमाशो की पुलिस टीम द्वारा पहचान कर ली गई थी तथा शातिर बदमाशो की तलाश पतारसी करते हुए घटना के महज 6 घण्टे के भीतर घटना मे शामिल चारो बदमाशो को गिरफतार करनें मे सफलता प्राप्त की गई। बापर्दा गिरफतार आरोपियो से घटना के सम्बध मे पूछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा है।