हाड़ौती कारपेंटर विकास समिति का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
संजय कुमार
कोटा, 28 जनवरी। हाड़ौती कारपेंटर विकास समिति कोटा का शपथग्रहण समारोह रविवार को राधिका रिसोर्ट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला थे। अध्यक्षता देहात भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नंदवाना ने की। विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता और स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी के चेयरमैन विकास शर्मा रहे। राजेश कृष्ण बिरला ने कार्यकारिणी को शपथग्रहण कराया।
इस दौरान राजेश बिरला ने कहा कि इमारत निर्माण से लेकर घर की आंतरिक साज सज्जा का कार्य कारपेंटर समाज के द्वारा ही किया जाता है। कारपेंटर समाज की कारीगरी कार्य पर ईश्वरीय कृपा है। इनके बिना सुखमय जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। योगेंद्र नंदवाना ने कहा कि समाज को अपने पैतृक व्यवसाय को और समृद्ध बनाने के लिए खुद को भी तराशना होगा। अब हमें नए तकनीकी के साथ आगे बढ़ना होगा। विकास शर्मा ने कहा कि मानव सभ्यता की पहली कारीगरी कारपेंटरी है। जब लोग समूहों में रहना शुरू किये तब से लकड़ियों के विभिन्न प्रयोगों के रूप विकसित हुए और कारपेंटरी उद्योग की शुरुआत हुई। अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा कि समिति के सदस्य संगठन के स्तंभ हैं। भाजपा के पूर्व शहर जिला कोषाध्यक्ष कपिल जैन और समाजसेवी पीयूष शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ कारपेंटर गोपाल जांगिड़ और अब्दुल शकूर का सम्मान किया गया। कार्यकारणी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, सचिव मोहनलाल जांगिड़, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार जांगिड़ समेत कईं लोग उपस्थित रहे।