राजस्थान

शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दें शिक्षक -शिक्षा मंत्री छात्राओ को सौपी निःशुल्क साईकिल  

संजय कुमार

कोटा 27 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह एवं वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह शिक्षा के साथ साथ संस्कारों के बीज भी बच्चों में बोएं जिससे वे श्रेष्ठ नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि संस्कारों के बिना कोरी शिक्षा निरर्थक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें जिससे वे प्रेरणा ले सके। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए सामूहिक रूप से महीने में एक बार समूचे विद्यालय परिसर की सफाई करने का भी आवाहन किया।
उन्होंने 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार के लिए भी प्रत्येक विद्यालय प्रार्थना के समय नियमित अभ्यास प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे गाडिया लुहार जैसे घुमन्तु व अन्य समुदाय के वंचित वर्ग को भी शिक्षा की मुख्य धारा में लाने का सार्थक प्रयास करें। बालिका सुरक्षा एवं गरिमा को लेकर उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ विद्यालय में अनुचित व्यवहार को अति गंभीरता से लिया जाकर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। संस्था प्रधान द्वारा ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर उन्होंने विद्यालय में गणित एवं भूगोल संकाय शुरू कराने के प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर छात्राओं को 2 वर्ष बाद निःशुल्क साईकिल प्रदान की गई।
शिक्षा मंत्री ने एक दिसम्बर 2023 के पहले विभिन्न स्थानों पर डेपुटेशन पर लगे शिक्षकों को 5 दिन के अन्दर मूल पदस्थापन स्थान पर भेजने, सभी विद्यालयों में सरस्वती की मूर्ति या चित्र रखने के भी निर्देश दिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में सभी भाषाओं का अध्ययन हो और विद्यार्थी इन्हें सीखें लेकिन मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान सर्वाेच्च रहेे। हमारी अनादि सनातन संस्कृति के प्रति गौरव और निष्ठा का भाव भी जागृत करना चाहिए। उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए 2047 तक हर बच्चें को शिक्षित बनाने का आव्हान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button