जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह ने पीएचसी और सरस डेयरी प्लांट का किया निरीक्षण
आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए
बृजेश यादव बारां
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुक्रवार को किशनगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सरस डेयरी प्लांट संबलपुर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जांची। जिला कलेक्टर ने पीएचसी का निरीक्षण कर प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते दिशा निर्देश दिए। की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने हेतु सख्त निर्देष दिए गए। जिला कलेक्टर ने औषधिक वितरण कक्ष एवं लेवर रूम, स्टोर को पुताई कराने एवं अनुपयोगी सामग्री को हटाने एवं साफ-सफाई, उचित व्यवस्था बनाने के निर्देष दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*सरस डेयरी प्लांट संबलपुर का जिला कलक्टर किया निरीक्ष्ण, दूध सेम्पल की जांच*
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने पीएचसी के निरीक्षण के बाद सरस डेयरी प्लांट संबलपुर का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने डेयरी प्लांट में दूध आवक-खपत और जांच सेम्पलिंग की जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर दूध के एक सेम्पल की जांच भी कराई। इस दौरान डेयरी कर्मचारियों ने प्लांट परिसर के बारे में पूरी जानकारी देते हुए अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने आवश्यक कार्यों के साथ डेयरी प्लांट की साफ सफाई और दूध की गुणवत्ता के सम्बन्ध में निर्देशित किया।