14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया, नवमतदाताओं का अभिनन्दन, श्रेष्ठ कार्य के लिए मिला सम्मान
संजय कुमार
कोटा 25 जनवरी। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरूवार को सूचना केन्द्र के सभागार में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें 18-19 वर्ष आयु के नए पंजीकृत मतदाताओं एवं निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं व नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई तथा नव पंजीकृत मतदाताओं को ‘‘मतदाता होने पर गर्व है मतदान के लिए तैयार है’’ पर आधारित बैज भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त ने कहा कि हमारा लोकतंत्र लंबी विकास यात्रा करता हुआ सतत नवाचारों से समृद्ध हो रहा है। यह एक टीम वर्क है जिसके बल पर हम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवा सके हैं। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी को नींव की ईंट बताते हुए कहा कि पूरी निष्ठा से वे अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं जिससे लोकतंत्र में अधिकाधिक वोटर की भागीदारी सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास सफल होता है। उन्होंने नव मतदाताओं एवं बीएलओ का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में और अधिक ऊर्जा के साथ श्रेष्ठ कार्य करें। शत्-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भगवत सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा लोकतंत्र आधिकाधिक भागीदारी के साथ लगातार उन्नत और मजबूत हो रहा है। नवाचारों से मतदान प्रतिशत और जागरूकता बढ़ रही है मतदाता जागरूकता के उत्कृष्ट प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिला आज राज्य स्तर पर सम्मानित हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के प्रयासों व नवाचारांे से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है और विसंगतियां खत्म हुई हैं। मतदान एवं मतगणना की प्रक्रियाओं में आमूलचूल बदलाव आए हैं जिनसे पारदर्शिता आई है।