बलात्कार के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये का ईनामी अपराधी अखलाक कुरैशी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 25 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना में फरार चल रहे अभियुक्तगणों व ईनामी अभियुक्तों की तलाश एवं धरपकड का अभियान चला रखा है। इसी क्रम में संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में कोटा शहर के सभी थानों को अभियान के तहत अपने अपने थानों के लम्बित प्रकरणों में फरार चल रहे मुल्जिमानों की धरपकड करने के लिये ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना मकबरा कोटा शहर के प्रकरण में फरार चल रहे इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लोकेन्द्र पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्ताधिकारी के निकटतम सानिध्य में लईक अहमद उप निरीक्षक थानाधिकारी मकबरा कोटा शहर मय टीम ने फरार चल रहे वांछित मुल्जिम अखलाक कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी, निवासी- चन्द्रघटा थाना मकबरा कोटा शहर को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे अनुसंधान हेतु थानाधिकारी थाना कोतवाली कोटा शहर को सुपुर्द किया गया। वांछित मुल्जिम अखलाक कुरैशी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा 5,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है ।