संभागीय आयुक्त ने अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों एवं परिजनों से संवाद किया
संजय कुमार
कोटा 25 जनवरी। संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को एमबीएस अस्पताल एवं जेके लोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एमबीएस अस्पताल पहुंचकर पंजीकरण काउंटर, ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण व्यवस्था, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी सहित विभिन्न विभागों में जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद भी किया और व्यवस्थाओं के बारे में पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं आ रही। उपचार के बारे में संबंधित चिकित्सकों से भी जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने जेके लोन अस्पताल में भी निरीक्षण किया। वहां लेबर रूम में जाकर उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। दोनों अस्पतालों में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रखने,रोगी के बिस्तरों पर साफ चादर कंबल वगैरह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।