मंगलमुखी किन्नर समाज राष्ट्रीय सम्मेलन – निकाली भव्य कलश यात्रा, गाये मंगल गीत, किया चाक पूजन
संजय कुमार
कोटा 24 जनवरी। मंगलमुखी किन्नर समाज के 10 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत आज कलश यात्रा निकाली गई और चाक पूजन किया गया।
कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समाज के मंगलमुखी एवं देश के विभिन्न भागों से आए गादीपति और समाज के लोगों ने नाचते गाते बैंड बाजों एवं धूम धड़ाके के साथ शोभायात्रा निकाली। जो किशोर सागर तालाब की पाल से जयपुर गोल्डन सरोवर टॉकीज, अग्रसेन बाजार, सब्जी मंडी होते हुए कार्यक्रम स्थल सनाढ्य ब्राह्मण धर्मशाला श्रीपुरा पहुंची जहां पर चाक पूजन कर समाज ने मंगालता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की संयोजक मंगलमुखी ममता नायक ने बताया कि आज सम्मेलन के तहत किशोर सागर तालाब की पाल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई और चाक पूजन किया गया। मंगलमुखी किन्नर लोगों का समुदाय एक अद्वितीय समृद्धि और सामूहिक समर्थन की भावना से भरा हुआ है इसी कारण कलश यात्रा और चाक पूजन का हमारे समाज में एक अत्यंत ही विशेष महत्व होता है।इस प्रकार, चाक पूजन और कलश यात्रा समुदाय को एक दृढ़ सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान प्रदान करते हैं, जिससे हमारा समाज आपसी समर्थन में जुडा रहता हैं।