लोकल न्यूज़
सेवा भारती के चिकित्सालय का शुभारंभ
संजय कुमार
कोटा, 23 जनवरी। सेवा भारती कोटा महानगर की ओर से मंगलवार को डीसीएम चौराहे पर चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इससे सेवा भारती चितौड़ प्रान्त के संगठन मंत्री गोविंद प्रसाद ने हवन किया। उन्होंने सेवा भारती के शिक्षा, चिकित्सा, स्वालम्बन, सामाजिक आयामों के संदर्भ में जानकारी दी। यह चिकित्सालय नियमित सुबह 9 से 2 बजे तक सेवाएं देगा। कार्यक्रम में चितौड़ प्रान्त मन्त्री गोपीराज सोनी, कोषाध्यक्ष मोहनमुरारी, कोटा महानगर सेवा भारती अध्यक्ष मधुसूदन, सह मंत्री रामगोपाल, योगेश, कोषाध्यक्ष जगदीश, संरक्षक योगेश उपाध्याय, नगर संघचालक हरगोविंद विजय, नगर कार्यवाह मुकुट समेत कईं लोग उपस्थित रहे।