देर रात्रि तक चली श्याम बाबा की भजन संध्या, भक्ति के रंग में डुबे मंगलमुखी
संजय कुमार
कोटा, 23 जनवरी। कोटा में सोमवार की रात को खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इस मौके पर बाबा के भजन कीर्तन में मंगलमुखी झूमते दिखाई दिए, मौका था कोटा में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर अधिवेशन का। 10 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर अधिवेशन में देश के विभिन्न जगहों से मंगलमुखी किन्नर समाज के लोग कोटा आए हैं। अधिवेशन इंदिरा मार्केट स्थित सनाठय धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की आयोजन मंगलमुखी श्रीपुरा गद्दी की ममता नायक ने बताया कि 10 दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम किया जा रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को रात्रि में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या करी गई जो देर रात्रि तक चली। देश के विभिन्न जगहों से आए समाज के सभी लोगों ने भजन संध्या की भक्ति में डूब कर आनंद उठाया। भजन संध्या में कोटा की आकाश मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी।
मंगलमुखी नैना देवी ने बताया कि अधिवेशन की शुरुआत चाक पूजन और गणपति स्थपना के साथ हुआ। इस अवसर पर भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया। 24 जनवरी को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 जनवरी को गोदावरी धाम से नगर भ्रमण करवाया जाएगा।
भजन संध्या में ममता देवी, नैना देवी, इंदु, ज्योति, मनीषा, शेफाली सहित सैकड़ो की संख्या में मंगलमुखी उपस्थित थे।