लोकल न्यूज़

जेएसीज एलुमनी क्लब राजस्थान का “राम आएंगे” कार्यक्रम, इस्कॉन मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड और महाआरती में जलाए 496 दीप

संजय कुमार

कोटा, 22 जनवरी। अयोध्या में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक क्षणों में जेएसीज एलुमनी क्लब राजस्थान ने आराध्य प्रभु श्री राम लला के स्वागत में “राम आएंगे” कार्यक्रम हरे कृष्णा इस्कॉन मंदिर में सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर चेयरमैन मनीष चांडक ने समस्त भक्तजनों का स्वागत करते हुए इस ऐतिहासिक शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है कई पीढ़ियां निकल गई और हमारी पीढ़ी इस महान घड़ी की साक्षी बनी है जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। हमारे जीवन में राम के आदर्शों को उताराना चाहिए। सत्य और सरल आचरण से बड़ी से बड़ी समस्याओं से पार पाया जा सकता है।

सचिव पीयूष अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सायंकाल 5 से 8 बजे तक आध्यात्मिक कार्यक्रम में भजन एवं मंगल गीत गाए गए। अयोध्या मंदिर तक की यात्रा में सन 1528 से 2024 कुल 496 वर्ष लग गए इसलिए क्लब के सभी सदस्यों द्वारा 496 दीप प्रज्वलित किए गए। विद्युत साज- सज्जा एवं फूलों से मंदिर एवं पांडाल को सजाया गया।क्लब के सभी सदस्यों द्वारा छप्पन भोग के साथ सभी भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की गई।

सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर,पदाधिकारियों एवं क्लब सदस्यों ने नितेश माहेश्वरी,किशन पारेता देवेंद्र सिंह अमन जैन प्रवीण अग्रवाल वैभव मोहता मेघना शर्मा सुमन माहेश्वरी अनिल ईनाणी विनीत अग्रवाल प्रियंक माहेश्वरी तेज कुमार सोमानी एवं 300 सदस्य अपने परिवार संग इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रंग में रंग गए और आतिशबाजी संग ऐतिहासिक उत्सव का आनंद लिया और संपूर्ण वातावरण भक्ति रस में डूब कर राममय हो गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button