अयोध्या उत्सव में झुमी अखिल ब्राह्मण महासभा, सुंदरकांड का किया आयोजन,पोष बडा उत्सव मनाया
संजय कुमार
कोटा, 22 जनवरी। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सोमवार को विज्ञान नगर स्थित ‘अखिल ब्राह्मण महासभा भवन में सदस्यों ने सपरिवार सामूहिक सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया और अयोध्या उत्सव मनाया। सदस्यों ने मिलकर सभी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं दी और जय श्री राम के जयघोष से पाण्डाल गूंज गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संदीप शर्मा पहुचे उन्होने सभी को राम मंदिर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दू समाज के 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विधि विधान से विराजित हो चुके है। यह दिन हजारों वर्षो तक याद किया जाएगा और भारतीय के उत्कृर्ष—उदय का प्रतिक बनेगा। अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नवविधायक संदीप शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। संभागीय अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि महासभा के सदस्यों ने विधायक संदीप शर्मा को 11 किलो का हार पहनाकर स्वागत किया।
अंत में पौषबड़ा के शानदार भजन की प्रस्तुति निमेश पुरोहित द्वारा किया गया और ‘सामूहिक महाआरती’ संपन्न हुई । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गोपाल शर्मा , संभागीय अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा , एड. एम.एम. शर्मा , नन्द किशोर शर्मा, लहरी शंकर गौतम ,वैध रघुनन्दन शर्मा,एड. कल्पना शर्मा ,गीता शर्मा, सूरजलता शर्मा,अंबिका शर्मा, माया शर्मा , राजीव पांडेय , राजेन्द्र मोहन गौतम , विजय भारव्दाज , रमेश शर्मा , आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । अतिथियों मैं अरविंद कौशल , किशन पाठक , प्रदीप दाधीच, कुन्ज बिहारी गौतम , राम कल्याण दाधीच , गिरिराज शर्मा , ओम प्रकाश टंकारिया व राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे ।