भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह – ट्रेनों और स्टेशनों पर बढ़ाई गश्त, कोटा में आधा दर्जन सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
संजय कुमार
कोटा, 21 जनवरी। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस के चलते ट्रेनों और स्टेशनों पर गश्त बढ़ा दी गई है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ट्रेनों और स्टेशनों पर 24 घंटे लगातार निगाह रखी जा रही है। किसी भी अनहोनी की आशंका से निपटने के लिए कोटा में भी शनिवार को आधा दर्जन सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त गश्ती अभियान चलाया। इसमें शामिल एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस), क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (सीआईडी) सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (सीआईबी), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों और जवानों ने एक साथ मिलकर खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर की मदद से स्टेशन और प्लेटफार्म का कोना-कोना छान मारा। वेटिंग रूम, पार्सल कार्यालय और स्टेशन परिसर में मौजूद हर संदिग्ध यात्री की तलाशी ली गई। साथ ही सामान की भी जांच की गई। इसी तरह स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी गहन जांच की गई। लेकिन फिलहाल कहीं से भी कोई असामान्य गतिविधि की जानकारी सामने नहीं आई है।
सीसीटीवी कैमरों पर गढ़ाई नजर
इसके अलावा स्टेशनों और कई ट्रेनों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 24 घंटे इन कैमरों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ, टिकट और पहचान-पत्रों की जांच की जा रही है। सामान को स्कैन करने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रखने के लिए प्लेटफॉर्म और प्रवेश द्वार पर सादा वर्दी में जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा भड़काऊ पोस्ट से निपटने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।