संबंधित विभागों एवं यूनियन पदाधिकारियों के साथ ली बैठक, जिला कलेक्टर बोले हिट एंड रन कानून को लेकर अफवाहो के प्रभाव में ना आए
संजय कुमार
कोटा 20 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा है कि हिट एंड रन कानून को लेकर किसी तरह की अफवाहों के प्रभाव में ना आएं। उन्होंने विभिन्न संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे उनसे जुड़े ड्राईवर एवं यूनियन पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समझाईश कर सकारात्मक माहौल का निर्माण करें।
शनिवार को जिला कलक्टर ने विभिन्न यूनियन पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में हिट एंड रन मामले को लेकर अफवाहों से बन रही स्थितियों के संबंध में चर्चा की और कहा कि नए प्रावधान लागू करने का निर्णय हित धारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि वे वाहन चालकों को जागरूक करें और बताएं कि वे सोशल मीडिया पर इस संबंध में चल रहे किसी भी संदेश से भ्रमित ना हों। भ्रमित होने पर कोई कदम उठाने से पहले जिला प्रशासन से बातचीत करें। साथ ही जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि किसी भी स्थिति में आमजन को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने कहा कि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी वाहन चालकों के साथ चर्चा कर वस्तु स्थिति साफ करें कि उक्त कानून को लेकर वे भ्रमित ना हों। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेंन्द्र सिंह सागर ने कहा कि अफवाहों से वातावरण खराब करने और परेशानी पैदा करने वाले तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि वे अपने-अपने स्तर पर समझाइश कर रहे हैं। वाहन चालकों को समझाया जा रहा है।बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन भगवत सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी, एचपीसीएल, बीपीसीएल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ट्रांसपोर्ट कंपनी एसोसिएशन अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा, सचिव प्रमोद कुमार, बस मालिक संघ से रितेश गुप्ता, अध्यक्ष बस मालिक संघ विजेंद्र गुप्ता एवं अन्य संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।