राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कोटा दक्षिण महापौर के निवास पर भाजपा पार्षदों का धरना
संजय कुमार
कोटा, 20 जनवरी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया था जिसके अंतर्गत निगम के सभी वार्डाें के सभी मंदिरों में साफ सफाई, सजावट, विद्युत सज्जा, सत्संग, मिट्टी के दीपकों से रोशनी, मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्ति का विशेष श्रृंगार, प्रसाद, अयोध्या से लाइव प्रसारण की मंदिर में व्यवस्था के साथ प्रमुख मंदिरों व उसके आसपास होल्डिंग बैनर लगाने के निर्देश जारी किए थे परंतु नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा इन सभी कार्यों को लेकर कोई विशेष रुचि नजर नहीं आ रही।
निगम में बोर्ड कांग्रेस का बना हुआ है महापौर से लेकर निगम प्रशासन इन कार्यों में कोई रुचि नहीं दिख रहा है। भाजपा पार्षदों द्वारा कई बार महापौर से अपने-अपने वार्डों में मंदिरों की सजावट साफ सफाई व्यवस्था, बैनर, विद्युत सज्जा, प्रसाद आदि की व्यवस्था करने के लिए बात करी किंतु महापौर का जवाब बार-बार एक ही आया कि मेने निगम प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं, उधर जब पार्षदों ने नगर निगम दक्षिण आयुक्त से इस बारे में बात करनी चाहिए तो उनका फोन बंद आया, परेशान होकर सभी भाजपा पार्षद एक साथ नगर निगम महापौर दक्षिण राजीव अग्रवाल भारती के निवास पर ढोल बाजे के साथ उनको जगाने के लिए पहुंचे और उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गए।
पार्षद सुरेंद्र राठौर ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाद भी निगम प्रशासन व अधिकारी हमारी नहीं सुन रहे। राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना लगातार आयुक्त महोदया द्वारा की जा रही है इससे साफ-साफ लगता है कि निगम महापौर व आयुक्त 22 जनवरी के प्रोग्राम को नजर अंदाज कर रहे हैं।
महापौर के घर के बाहर धरने पर बैठने वाले पार्षदों में सुनील गौतम, सुरेंद्र राठौर, सुदर्शन गौतम, देवेंद्र चौधरी, कैलाश गौतम, गिरिराज महावर, विजयलक्ष्मी प्रजापति, आरती शाक्यवाल, लक्ष्मी महावर, दिलीप अरोड़ा, रेखा गोस्वामी, वेद प्रकाश कश्यप आदि पार्षद मौजूद रहे।